फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- फरीदाबाद। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी (नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन) ने अपनी स्वर्ण जयंती पर 50 वर्ष पूरे कर 51वें स्थापना दिवस फरीदाबाद मुख्यालय में शुक्रवार को देर शाम मनाया। इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्युत, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल पहुंचे। उन्होंने कहा कि एनएचपीसी आने वाले वर्षों में देश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। इस अवसर पर इंडिया पोस्ट द्वारा जारी कस्टमाइज्ड माई स्टाम्प और अचीवमेंट बुक का विमोचन भी किया गया। एनएचपीसी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निगम मुख्यालय फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, विशिष्ट अतिथि सचिव (विद्युत) पंकज अग्रवाल और इंडिया पोस्ट के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल सचिन किशोर उपस्थित रहे। समारो...