फरीदाबाद, सितम्बर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे के पास स्थित एनएचपीसी चौक पर अब लोगों को कूड़े के ढेर की जगह हरियाली और ताजी हवा का तोहफा मिलेगा। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने इस स्थान पर पहली बार मियावाकी तकनीक से घना वन विकसित करने की योजना शुरू की है। कूड़ाघर को हटाकर यहां हजारों पौधे लगाए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में घने जंगल का रूप लेंगे। एचएसवीपी के अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया ने बताया कि मियावाकी पद्धति से लगाए गए पौधे सामान्य पौधों की तुलना में तेजी से बढ़ते हैं और कुछ ही वर्षों में क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि इस पहल से स्थानीय लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी और लंबे समय से यहां फैली कूड़े की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कदम शहर क...