रुद्रपुर, सितम्बर 8 -- खटीमा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के बिल्हैरी चकरपुर निवासी एनएचपीसी के सेवानिवृत्त प्रबंधक साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उन्हें भयभीत कर 18 लाख रुपये हड़प लिए। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के बैंक खाते में धनराशि होल्ड करा दी है। बिल्हैरी चकरपुर निवासी अखिलानंद उप्रेती एक वर्ष पहले एनएचपीसी से प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 4 सितंबर को उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि दिल्ली स्थित केनरा बैंक के उनके खाते से मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है। इस आधार पर उनके सभी खातों और संपत्तियों की जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की जानी बताई गई। कॉल करने वालों ने खुद को ईडी अधिकारी बताते हुए राह...