फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद/लद्दाख। एनएचपीसी लिमिटेड की ओर से लद्दाख के नुब्रा वैली स्थित तुरतुक में सीएसआर के तहत चल रहे शिक्षा रथ 7.0 कार्यक्रम का रविवार को समापन हुआ, जिसमें एनएचपीसी के निदेशक उत्तम लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सीमा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होमस्टे इकाइयों का उद्घाटन किया गया। साथ ही ऊषा इंटरनेशनल के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त 30 महिलाओं को सिलाई मशीनें और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पिछले वर्ष छह अक्तूबर को शुरू हुई यह पहल लद्दाख के सात सीमावर्ती गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास और सतत आजीविका को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित रही। यह महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास की दिशा में अहम कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...