लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में एक्स-रे टेक्नीशियन के चयन में अनियमितता की शिकायत दिल्ली स्थित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के महानिदेशक और यूपी में एनएचएम निदेशक से की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक्स-रे टेक्नीशियन के चयन के लिए अभ्यर्थी की योग्यता डिप्लोमा इन एक्स-रे टेक्नीशियन है जबकि यूपी में जिन एक्स-रे टेक्नीशियनों को भर्ती किया गया है, उनकी योग्यता रेडियोग्राफी में डिग्री है। यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी ने भी इस कोर्स की मान्यता नहीं दी है। लिहाजा इस योग्यता के आधार पर की गई भर्ती की जांच करवाई जाए। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन महानिदेशक कार्यालय से यह शिकायती पत्र जांच के लिए यूपी की एनएचएम निदेशक को संदर्भित किया गया है। इस मसले पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ स...