जयपुर, मई 28 -- नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में डॉक्टर्स, नर्स, पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ की भर्ती फिलहाल रोक दी गई है। अप्रैल में निकाली गई इस भर्ती में कुल 2855 पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्तियां की जानी थीं, लेकिन अब NHM निदेशक की ओर से जारी पत्र के बाद यह पूरी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, इन पदों पर भर्ती का कार्य जिलेवार स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से किया जाना था, जिसके लिए सभी जिलों के सीएमएचओ को निर्देश दिए गए थे। भर्ती प्रक्रिया ठेकेदारों के माध्यम से कॉन्ट्रेक्ट आधार पर 31 मार्च 2026 तक के लिए प्रस्तावित थी। इसमें 159 पद महिला हेल्थकेयर वर्कर, 162 मेडिकल ऑफिसर, 1941 नर्सिंग स्टाफ, 414 लैब टेक्नीशियन, 28 ऑप्टोमेट्रिस्ट असिस्टेंट और 151 फार्मा असिस्टेंट के लिए आरक्षित थे। इन पदो...