बस्ती, अप्रैल 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में संचालित सक्रिय 267 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) की स्थिति जांचने को डीएम ने सख्ती की है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग कई टीमों को बनाकर निरीक्षण करा रहा है। गुरुवार को एनएचएम टीम ने कई सेंटरों की जांच की, जिसमें दो सीएचओ अनुपस्थित पाए गए। शासन स्तर पर हुई समीक्षा में पाया गया है कि एचडब्ल्यूसी पर स्क्रीनिंग संख्या कम है। ओपीडी-आईपीडी की भी स्थिति ठीक नहीं। टेली कंसल्टेंट में भी कई सेंटर फिसड्डी हैं। ऐसे सेंटरों की सूची बनाकर भौतिक जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ ने जांच के लिए टीमों को भ्रमण के निर्देश दिए। गुरुवार को एनएचएम के डीपीएम राकेश पांडेय और डीएएम आरएस पांडेय सीएचसी मरवटिया के एचडब्ल्यूसी बक्सर पहुंचे। यहां सीएचओ समीम आदिल मौजूद थे। पांच टेली कंसल्टेंट किया गया था। ओपीडी ...