हरिद्वार, नवम्बर 23 -- ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में एनएचएम का राज्य स्तरीय जन-स्वास्थ्य एवं सेवा संवर्धन सम्मेलन सम्पन्न हुआ। प्रदेश के सभी जनपदों से स्वास्थ्य कर्मियों ने इसमें भाग लिया। दूसरे सत्र में पदाधिकारियों के चयन को लेकर कर्मचारी दो गुटों में बंटे नजर आए। एक गुट ने राम संजीवन नौटियाल को प्रदेश अध्यक्ष और रविन्द्र वशिष्ठ को प्रदेश महासचिव के रूप में मनोनित किया। आयोजन समिति के सदस्य आशुतोष भट्ट ने कहा कि चयन सर्वसम्मति से हुआ। पूर्व अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है। कार्यक्रम में डॉ. संजय चौहान, नितिन कश्यप, नीरज भट्ट सहित अन्य ने मंच एवं व्यवस्था संभाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...