लखनऊ, जुलाई 8 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के एक लाख कर्मचारियों का वेतन फंस गया है। इनमें डॉक्टरों की संख्या ही पांच हजार से अधिक है। इस माह एनएचएम के डॉक्टर, पैरामेडिकल व दूसरे कर्मचारियों के खाते में वेतन नहीं भेजा गया है। भारत सरकार की ओर से एनएचएम को इस साल सीधे बजट नहीं जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक बजट सीधे राज्य सरकार के कोषागार को भेज दिया गया है। अब राज्य के कोषागार से एनएचएम को बजट नहीं पहुंच सका है। एनएचएम के अफसर हलकान हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि एनएचएम की ओर से वेतन और बजट समय से नहीं दिया गया है। एनएचएम की ओर से पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक कर्मचारी (विभिन्न संवर्ग) और डॉक्टर (विभिन्न विधा) को हर माह पांच तारीख से पहले ही वेतन खातों में पहुंच जाता था। इस बार जून माह का वेतन अभी तक खातों में नहीं पहुंचा है। ...