रांची, जुलाई 9 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने मानव संसाधन कोषांग प्रभारी को सभी रिक्तियों का विज्ञापन यथाशीघ्र जारी करने का निर्देश दिया है। अभियान निदेशक बुधवार को आरसीएच कैंपस, नामकुम में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आधारभूत संरचना के निर्माण से सम्बन्धित लंबित योजनाओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। झारखंड राज्य भवन निर्माण कारपोरेशन लिमिटेड के जीएम एके दीपक से कहा कि कॉरपोरेशन की ओर से बनाए गए स्वास्थ्य संस्थानों के निर्माण से संबंधित पूर्ण और निर्माणाधीन संरचना का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी कोषांगों को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लागू होने से क्या-क्या फायदे हुए हैं? कौन-सी योजनाएं लागू नहीं हो पाईं? कहां किस योज...