लखनऊ, सितम्बर 24 -- संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. की ओर से पूरे प्रदेश में एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम किया। लखनऊ में डिप्टी सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता को सौंपा गया। साथ ही उन्हें अपनी समस्याएं बताई गईं। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र. के महामत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से अगस्त का वेतन भुगतान न होने की बात कही गई है। साथ ही निगम की तरह लाभ प्रदान करने और निगम की तर्ज पर ही एनएचएम संविदा कर्मचारियों के लिए स्थायी वेतन नीति बनाए जाने की मांग की गई। तय कार्यक्रम के तहत लखनऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के नाम संबोधिक ज्ञापन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. जीपी गुप्ता को स...