रुडकी, जून 18 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों की ओर से बुधवार से प्रस्तावित कार्य बहिष्कार फिलहाल एक दिन के लिए टल गया है। लक्सर सीएचसी के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने उनकी इस समस्या को लेकर एनएचएम कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को बुधवार शाम चार बजे वार्ता के लिए बुलाया है। इसलिए कार्य बहिष्कार को फिलहाल एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। चार बजे की वार्ता के बाद इस पर अगला निर्णय लिया जाएगा। बताया कि एनएचएम से जुड़े कर्मचारियों को मार्च, अप्रैल और मई के वेतन का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है। इससे उनके परिवार तंगहाली से गुजर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...