लखनऊ, जून 30 -- एनएचएम के कर्मचारियों ने सोमवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास का घेराव किया। बाद में उन्हें सात सूत्री मांग पत्र संबंधी ज्ञापन सौंपा। उप्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को पूरा किए जाने के समर्थन में एनएचएम कर्मचारी व वरिष्ठ पदाधिकारी डिप्टी सीएम के आवास पर जुटे। आवास का घेराव शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन कर्मचारियों को शांत कराया। बाद में संघ के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से हुई। मयंक प्रताप का दावा है कि डिप्टी सीएम ने पांच मांगों को पूरा करने की सहमति जताई है। मयंक ने बताया कि उन पांच मांगों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण को मंजूरी देते हुए तत्काल एनएचएम अफसरों से फाइल मंगवाई है। एक-दो दिन में स्थानांतर...