लखनऊ, अप्रैल 4 -- भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उप्र के पदाधिकारियों ने लखनऊ में अपर मंडलायुक्त प्रशासन राधेश्याम से भेंट कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही प्रदेश भर में एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर विरोध दर्ज कराया। संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया कि पूर्व सीएमओ और डीएम ने एनएचएम के तहत कार्यरत कुशीनगर के डीपीएम का शोषण किया। उन पर कार्रवाई की जा रही है। कुशीनगर के वर्तमान जिलाधिकारी पूर्व में आजमगढ़ जिले में तैनात थे। वहां भी उनके कार्यकाल में संविदा कर्मियों के साथ अनुचित व्यवहार और शोषण की घटनाएं सामने आई थीं। चेतावनी दी कि यदि शासन, प्रशासन ने संविदा कर्मियों के उत्पीड़न को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होग...