हरिद्वार, नवम्बर 23 -- एनएचएम कर्मचारियों की ओर से रविवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय एनएचएम जन स्वास्थ्य एवं संवर्धन सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। निदेशक रश्मि पंत के साथ ही सभी 13 जिलों से आए एनएचएम प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। एनएचएम के अधिकारियों ने बताया कि जननी सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मां और शिशु की सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में 150 टीमें काम कर रही हैं, जो 18 वर्ष तक के बच्चों की 30 बीमारियों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। अपने संबोधन में मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि एनएचएम कर्मचारियों की सभी समस्याओं को जल्द ही दूर किया जाएगा। इसके लिए 15 दिनों के भीतर एनएचएम पदाधिकारियों और स्वास्थ्य वि...