बागपत, जुलाई 1 -- कस्बे के बसी मार्ग जंगल में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहित भूमि का लाखों रूपये का मुआवजा भी उठा लिया गया और सालों से कब्जा भी बरकरार रखा है। वर्षो बाद शिकायत मिलने पर सोमवार को तहसील और एनएचएआई अधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना किया। जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। मामला खेकड़ा क्षेत्र के मौजा खेकड़ा प्रथम से जुड़ा है, जिसे एनएचएआई द्वारा अधिग्रहित किया गया था। आरोप है कि उक्त भूमि को लेकर घालमेल किया गया है। कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से साज करके लाखों रूपयों का मुआवजा भी उठा लिया गया और जमीन पर वर्षो से कब्जा भी बरकरार बना रखा है। कस्बे के नीरज यादव की शिकायत को प्रशासन ने गम्भीरता से लिया। सोमवार को शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल समेत एनएचएआई और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्...