फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली-आगरा हाईवे को बल्लभगढ़ अनाज मंडी से लेकर जेसीबी कट तक जाम मुक्त करने के लिए प्रस्तावित सात लेन रेलवे फ्लाईओवर की परियोजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है। निर्माण कार्य के लिए एनएचएआई मुख्यालय से मंजूरी का इंतजार है। सवा साल पहले टेंडर प्रक्रिया शुरू होने से पहले जल्दबाजी में इसका शिलान्यास भी कर दिया गया था। नौ मार्च वर्ष 2024 को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने लोकसभा चुनाव से पूर्व इसका शिलान्यास किया था। उस वक्त बताया गया था कि इस रेलवे फ्लाईओवर को बनाने में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी। निर्माण कार्य शुरू होने के बाद यह फ्लाईओवर डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो सकेगा। यह रेलवे फ्लाईओवर बल्लभगढ़ अनाज मंडी कट से शुरू होगा। इसे पिलर पर बनाया जाएगा। यह रेलवे फ्लाईओवर एल्सन चौक से आगे जाकर ख...