हापुड़, मई 29 -- नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास स्थित वाटर पार्क पर बुधवार की शाम को अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे एनएचएआई टीम ने वााटर कर्मियों से मारपीट कर दी। जिसके बाद वाटर पार्क में हडक़ंप मच गया। पीडि़त वाटर पार्क कर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वाटर पार्क प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम को वाटर पार्क के बाहर एनएचएआई पेट्रोलिंग टीम के कर्मचारी पहुंचे। इस दौरान वहां से बोर्ड हटाने के लिए कहने लगे। जिसका विरोध किया तो एनएचएआई कर्मियों ने वाटर पार्क के कर्मचारी रोहित, मोनू, अजित समेत अन्य के साथ मारपीट कर दी और भुगतने की धमकी देने लगे। जिससे वाटर पार्क में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों में भय का माहौल बन गया। जिसके बाद पीडि़त पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों क...