बागपत, जुलाई 4 -- एनएचएआई ने गुरुवार को एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग 709बी पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान विरोध, हंगामे के बीच टीम ने हाइवे पर रखे सामान, लगे होर्डिंग्स, बोर्ड को जब्त कर लिया। दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत काफी समय से लोगों द्वारा एनएचआई के अधिकारियों व डीएम बागपत से की जा रही थी। डीएम बागपत के निर्देश पर एनएचआई के अधिकारियों ने हाईवे से अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। बुधवार को दोपहर को एनएचएआई के अधिकारियों ने बड़ौत में दिल्ली बस स्टैंड से लेकर औद्योगिक पुलिस चौकी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने हाइवे पर नालों से आगे दुकानदारों, शोरूम, होटल, रेस्टोरेंट द्वारा किए गए अतिक्रमण, रखे गए सामान, लगाए गए होर्डिंग्स को हटाते हुए काफी संख्या में स...