रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग में राधास्वामी सत्संग हॉल के पास अतिक्रमण की जद में आ रहे सात घरों और एक मंदिर को हटाने के लिए एनएचएआई की टीम ने लाल निशान लगाए हैं। साथ ही टीम ने सभी को एक दिन का समय दिया है। किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राधास्वामी सत्संग हॉल के पास फ्लाईओवर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण कार्य की जद में सात घर और एक मंदिर भी आ रहे हैं। इसको लेकर एनएचएआई जून और 20 अगस्त को संबंधित लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर चुकी है। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया है। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक तुषार गुप्ता ने बताया कि नोटिस देने के बाद भी जब लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो आज वहां पर लाल निशान लगाये गए हैं। साथ ही अतिक्रमणकारियों को एक दिन का समय दिया गया है। उन्होंने कहा ...