एटा, नवम्बर 21 -- एनएचएआई की ओर से रोहन लाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र की 25 निर्धन मेधावी छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई। साइकिल मिलने से बच्चों के चेहरों पर खुशी छा गई। एनएचएआई के प्रॉजेक्ट डायरेक्टर इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्राधिकरण राजमार्ग निर्माण के साथ ही संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के प्रति भी जागरूक है। निर्धन मेधावी बेटियों के शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। स्कूलों से दूरी उनकी पढ़ाई में बाधा न बने। विशिष्ट अतिथि सर्वोदय आश्रम के मंत्री नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्राधिकरण की जनसेवा की इस पहल से निर्धन ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सर्वोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय मिश्र ने कहा कि राजमार्ग निर्माण करने ...