बहराइच, जुलाई 12 -- जरवलरोड, संवाददाता। घाघरा के संजय सेतु के ज्वाइंटर पर पड़ी दरार को शनिवार को एनएचएआई की टीम ने मरम्मत करके सही कर दिया। एक तरफ के वाहन रोके गए। इस तरह दोनों ओर दो घंटे वाहनों का आवागमन धीमी गति से हुआ है । लोग अपने गंतव्य पर एक घंटे लेट पहुंचे। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि ज्वाइंटर में गैप से फिलहाल बड़ा खतरा नहीं है। दरअसल लखनऊ बहराइच मार्ग पर स्थित घाघराघाट पर संजय पुल पर एक बार फिर बड़ी दरारें पड़ गईथीं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इसे प्रमुखता से छापा था। खबर छपने के बाद डीएम बहराइच मोनिका रानी ने गम्भीरता से लेते हुए जिम्मेदारों से शीघ्र ही मरम्मत का कार्य शुरू करने का निर्देश जारी किया है। एनएचएआई के अधिकारी हरकत में आए और सुबह ही टीम मौके पर पहुंच गई। टीम के अधिकारियों ने जायजा लेकिन ज्वाइंटर भरने का काम क...