बागपत, फरवरी 7 -- दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के निर्माण कार्य बंद कराने का आरोप लगाकर किसानों पर हुए मुकदमे को लेकर बैठक हुई। बैठक में किसानों ने डीएम बागपत से मिलने का निर्णय लिया गया। किसानों ने कहा कि हाईवे में गई भूमि के मुआवजे के लिए पिछले ढाई साल चक्कर लगा रहे है, लेकिन आज तक मुआवजा नहीं दिया गया, जबकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साइट इंजीनियर ने किसानों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया। किसानों ने हाइवे का कोई कार्य नहीं रुकवाया है। किसान केवल अपने मुआवजे व रास्ते की मांग कर रहे है। किसानों ने बैठक में निर्णय लिया कि शुक्रवार को डीएम बागपत मिलेंगे। इस मौके पर सुनील राठी, कुशेन्द्र राठी, डा.लक्ष्मण राठी, संजीव, योगेश, प्रवेंद्र, सोकिन्द्र, कपिल,ओमपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...