अयोध्या, जून 5 -- अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर की ग्राम सभा मीठे गाँव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330 ए स्थित टोल प्लाजा के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम गोमती हाईवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर बी थंगा दुरई की अध्यक्षता में माँ के नाम एक वृक्ष लगाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट निदेशक नवरतन ने मां के नाम वृक्ष रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। एनएचएआई के कॉरीडोर मैनेजर रवि राय ने बताया कि इस वृक्षारोपण के दौरान पीपल,लीची,आम,नीम व बोगन बेलिया के 10 हजार पौधे रोपे जाने के साथ ही साथ पौधों को बचाने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए जा रहे हैं। वृक्षारोपण के बाद कार्यक्रम में प्रोजेक्ट निदेशक नवरतन बी थंगा ने कहा कि गोमती हाईवे प्राइवेट लिमिटेड की मुहिम 'एक वृक्ष मां के नाम को लगातार बढ़ाना है। एक दिन निश्चित...