हापुड़, दिसम्बर 17 -- हापुड़। नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की पेट्रोलिंग टीम में तैनात एक कर्मचारी पर कार सवार चार लोगों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी विपिन शर्मा एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम में कार्यरत है। 14 दिसंबर को वह ड्यूटी पर मौजूद था। इस दौरान थाने से सूचना मिली कि देहात थाने से कुछ दूरी पर एक सड़क हादसा हुआ है। जिसके बाद करीब 30 मिनट बाद वह घटनास्थल पर पहुंच गया। जिसके बाद टीम ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर रिकवरी वैन से देहात थाने पहुंचाने के लिए कहा। जिस ...