हापुड़, अगस्त 3 -- नेशनल हाईवे-9 पर स्याना चौपला के निकट बनी सर्विस लेन पर नालों के ऊपर वर्षों से हो रहे अवैध कब्जों के चलते बरसात के दिनों में हाईवे पर पानी भरने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एनएचएआई की ओर से नालों की नियमित सफाई व मरम्मत न कराए जाने और प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह समस्या और विकराल होती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्याना चौपला किनारे बनाए गए नाले वर्षों से अतिक्रमण की चपेट में हैं। कहीं पर दुकानदारों ने नालों को पाटकर निर्माण कर लिया है तो कहीं कूड़े और मलबे से नाले पूरी तरह बंद पड़े हैं। बरसात के दौरान जब भारी जलभराव होता है तो पानी हाईवे की मुख्य सड़क पर बहने लगता है, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नालों की सफाई के लिए अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन हाईवे के किनारे बने इन मुख्य नालों ...