घाटशिला, मई 8 -- घाटशिला। फूलडूंगरी स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 18 का निरीक्षण एनएचएआई के केंद्रीय पर्यवेक्षक कर्नल आरएस बरनाला, झारखंड के प्रोजेक्ट मैनेजर एकता कुमारी ने किया। इस क्रम में उच्च पथ के कार्यों की समीक्षा की गई। केंद्रीय कर्नल आरएस बरनाला ने बताया कि आम जनता को सुविधा को देखते हुए फुलुगर मेअंडरपास निर्माण किया जाएगा , इसका समीक्षा किया जा रहा है ।इसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूरा निरीक्षण तथा जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि अंडर पास सड़क का कार्य कहां से और कब शुरू होगा। स्थानीय लोगों की सुविधा और एवं जानमाल की रक्षा के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा अंडरपास की स्वीकृति भी दी गई है। जिसके बाद से लगातारj एनएचआई द्वारा इस पर काम किया जा रहा है। वर्तमान में इसका डीजाईन तैयार किया जा रहा ह...