जमशेदपुर, अक्टूबर 17 -- कई बार राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते समय टोल प्लाजा पर टॉयलेट का उपयोग करने पर गंदगी देखकर परेशानी होती है, खासकर महिलाओं को इसका सामना करना कठिन होता है। सामान्यतः शौचालय की नियमित सफाई होनी चाहिए, लेकिन यह नहीं हो पाता। इसे लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक नई पहल शुरू की है। इसमें शामिल होने पर आप 1,000 रुपये तक का पुरस्कार जीत सकते हैं। इसके लिए आपको गंदे टॉयलेट की जानकारी एनएचएआई को देनी होगी। योजना के तहत हाइवे से गुजरते समय आपको गंदे शौचालय की तस्वीर लेनी होगी। इस तस्वीर को राजमार्ग यात्रा ऐप के जरिए जियो-टैग और समय के साथ अपलोड करना होगा। इसके साथ अपना नाम, लोकेशन, वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा। शिकायत के बाद एनएचएआई इसकी जांच कराएगा। रिपो...