बदायूं, जून 25 -- उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पैकेज थ्री के तहत कछला में एनएचएआई द्वारा पुल बनवाया जाएगा। पुल का निर्माण वर्तमान में बने पुल के बराबर में कराया जाएगा। इसके साथ ही एनएचएआई द्वारा वर्तमान में संचालित पुल का भी सुद्रीकरण कराया जाएगा। पैकेज थ्री के तहत तेजी से काम जारी है। बरेली-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मथुरा से बरेली तक 228 किलोमीटर लंबा फोरलेन तैयार कराया जा रहा है। इस पर सरकार करीब 7700 करोड़ का बजट खर्च कर रही है। फोरलेन तैयार करने का कार्य अलग-अलग पैकेज के तहत जारी है। पैकेज थ्री के तहत कासगंज बाईपास से लेकर बदायूं बाईपास तक निर्माण कार्य चालू करा दिया है। बदायूं में बाईपास का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कछला एवं उझानी में बाईपास बनाने कार्य भी शुरू हो चुका है। कछला में वर्तमान में संचा...