बिजनौर, जनवरी 22 -- एनएचएआई और वन विभाग के बीच हुए विवाद में डीएम ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम में एडीएम और एएसपी सिटी शामिल किए गए हैं। दो से तीन दिन में जांच टीम डीएम को जांच रिपोर्ट सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। डीएम जसजीत कौर ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि एनएचएआई और वन विभाग के अधिकारियों के बीच हुए विवाद में एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग के एसडीओ ज्ञान सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और हमारे वर्कर और इंजीरियर के साथ मारपीट की और बुरा व्यवहार किया तथा डंपर उठा लिए। वहीं पूछने पर वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एनएचएआई के जो लोग काम कर रहे थे उन्होंने तीन पेड़ डेमेज कर दिए हैं। दोनों ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं। डीएम ने कहा कि इस मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच टीम में एडीएम और एएसपी सिटी को...