भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। अवैध खनन और परिवहन में जब्त वाहनों के बालू की नीलामी कराने के निर्देश दिए गए हैं। खुले बाजार में इसकी नीलामी होगी। यदि नीलामी सफल नहीं हुई तो यह जब्त बालू एनएचएआई और रेलवे के अलावा अन्य कार्य विभागों को उचित दाम पर मिलेंगे। इसको लेकर खान एवं भूतत्व विभाग ने आठ जिलों के समाहर्ताओं को नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सनद रहे कि इन आठ जिलों में सबसे अधिक मात्रा में बालू जब्त किया गया था। जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान सबसे अधिक बालू भागलपुर, बांका, लखीसराय, मोतिहारी, रोहतास, समस्तीपुर, गया और सारण में जब्त किया गया था। विभाग ने मानसून अवधि होने के कारण एक माह के अंदर जब्त बालू का निष्पादन कराने को कहा है। विभाग ने प्रत्यार्पित (सरेंडर) बालू घाटों के कारणों का विश्लेषण कराने की जि...