लखनऊ, जुलाई 1 -- पारा के मोहान रोड स्थित सिल्वर सिटी में एनएचएआई में इंजीनियर के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपए के जेवर व 40 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं चोरी सीसीटीवी का डीवीआर भी उठा ले गए। जिससे उनकी पहचान न हो पाए। नरौना के सिल्वर सिटी कॉलोनी निवासी शिवम सिंह एनएचएआई पंजाब में इंजीनियर के पद पर तैनात हैं। घर पर पिता देवेन्द्र व परिवार के अन्य लोग रहते हैं। पिता किसान देवेन्द्र ने बताया कि घर पर ताला लगाकर वह फर्रुखाबाद गए थे। मंगलवार को वह घर पहुंचे तो देखा की मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। अलमारी में रखे पांच लाख रुपए व 40 हजार रुपए नगदी, लैपटॉप ,टैबलेट व डीवीआर गायब था। पड़ोसी के यहां लगे सीसीटीवी में मंगलवार तड़के दो नकाबपोश घर का ताला तोड़कर भीतर घुसते नजर आए हैं। दो थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी देवे...