कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। जीटी रोड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर डीएम मधुसूदन हुल्गी संजीदा नजर आ रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को कार्यालय कक्ष में अजुहा के संबंध में एनएचएआई के अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारी सिराथू के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्णय लिया गया कि सर्विस रोड से अतिक्रमण को हटवाते हुए कट को बंद किया जाय। इससे कुछ हद तक सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा। एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि सर्विस रोड पर से अतिक्रमण को हटवाने का कार्य तथा कट को बंद कराने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाय। इसमें बगैर देरी किये अतिक्रमण कटवाने का काम शुरू करा दें जिससे हादसों में कमी लाई जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिं...