नई दिल्ली, जुलाई 16 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को बिहार के पूर्णिया में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या मामले में राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। इस महीने की शुरुआत में जादू-टोना के संदेह में हत्या कर शव जला दिया गया। एनएचआरसी ने राज्य सरकार को परिवार के एकमात्र जीवित सदस्य और कथित घटना के प्रत्यक्षदर्शी 16 वर्षीय लड़के की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने और उसे परामर्श प्रदान करने का भी निर्देश दिया। आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने 6 जुलाई की रात बिहार के पूर्णिया जिले में एक मीडिया रिपोर्ट का स्वतः संज्ञान लिया है। रिपोर्ट में बताया गया कि अनुसूचित जनजाति के एक परिवार के पांच सदस्यों, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं, की कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में हत्या कर दी गई और उनके ...