नई दिल्ली, जुलाई 2 -- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को बताया कि आयोग ने ओडिशा सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है। दरअसल, गंजाम जिले में अवैध मवेशी तस्कर के संदेह में अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के दो लोगों को कथित रूप से पीटने, घास खाने और नाले का पानी पीने को मजबूर किया गया। एनएचआरसी ने मीडिया की एक खबर का स्वतः संज्ञान लेते हुए ओडिशा के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। आयोग ने कहा कि खबरों में कहा गया कि पीड़ितों के मोबाइल फोन छीन लिए और उनके सिर भी जबरन मुड़वा दिए। एनएचआरसी ने कहा कि यदि यह समाचार सच हैं, तो इससे मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा खड़ा होता है। एनएचआरसी ने कहा कि रिपोर्ट में अपराधियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और पीड़ितों को दिए गए म...