संतकबीरनगर, जुलाई 29 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में तैनात रहे एनएचआरएम लिपिक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सोमवार को निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आर्यका अखौरी द्वारा डीएम व सीएमओ को पत्र भेजा गया है। जिसमें संबंधित लिपिक का अन्य जनपद स्थानातरण करने के साथ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बस्ती को जांच के लिए नामित किया गया है। इससे अब संबंधित लिपिक की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीएमओ कार्यालय में तैनात तत्कालीन एनआरएचएम लिपिक राकेश श्रीवास्तव के क्रिया कलापों को लेकर बीते दिन जिले के सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संविदा कर्मियों के द्वारा सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन करने के साथ डीएम को शिकायती पत्र दिया गया था। जिसमें यह कहा गया था कि उक्त लिपिक के द्वारा विभाग की ...