घाटशिला, सितम्बर 9 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर स्थित पुलों के ऊपर बने खतरनाक गड्ढों की मरम्मत का काम आखिरकार शुरू हो गया है। आपके लोक प्रिय अखबार हिंदुस्तान द्वारा एनएच-18 एवं एचएच-49 पर उभरे बड़े-बड़े गड्ढे को लेकर दुर्घटना की आशंका की खबर को 06 सितंबर प्रमुखता से प्रकाशित करने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। इस कदम से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। इन गड्ढों के कारण विशेष रूप से दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे दुर्घटना का खतरा भी बढ़ गया था। स्थानीय निवासियों ने एनएचआई के इस त्वरित कार्रवाई के लिए हिन्दुस्तान अखबार का आभार व्यक्त किया है। मरम्मत कार्य शुरू होने के बाद स्थानीय लोगों ने एनएचआई ...