मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- नवीगंज। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को ग्राम नगला देवी स्थित प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बिकू में छात्राओं को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में आने जाने में परेशानी उठा रही पांच छात्राओं को एनएचआई के अधिकारियों ने साइकिल वितरित की। ग्रामीणों ने एनएचआई की इस पहल की सराहना की। कहा कि यह कदम छात्राओं की शिक्षा के प्रति प्रेरणादायक साबित होगा। वहीं साइकिल पाकर छात्राओं को चेहरे खिल उठे। इस मौके पर परियोजना निदेशक इंद्रेश सिंह, प्रबंधक अभिषेक पांडेय, वैभव पाटिल, विजय चौहान, प्रबल सिंह चौहान, अंकित, राजकुमार, हर्षित यादव आदि मौजूद रहे। 12 अक्तूबर को सोशल फाउंडेशन करेगा कार्यक्रम मैनपुरी। सहारा एक नई जिंदगी का इंटरनेशन सोशल फाउंडेशन द्वारा 12 अक्टूबर की शाम 3 बजे शहर के क्रिश्चि...