मेरठ, सितम्बर 27 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। छात्राओं ने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जीआईसी नानू की छात्रा अफरा ने लो कॉस्ट यूरिनल सिस्टम मॉडल बनाया। वहीं किसान मजदूर अतराड़ा की छात्रा शारून व कशिश ने स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड बनाया, जो ऐसे लोगों को गड्डे के लिए पहले से संकेत देगा। इस दौरान जिला विज्ञान समन्वयक दीपक शर्मा, उप प्रधानाचार्य प्रशांत चौधरी, एसीआईसी चेयरमैन प्रशांत गुप्ता, डायट प्रवक्ता सिद्धार्थ शैलत, रेनू की निर्णायक समिति ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान एनएएस कॉलेज व सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान किसान मजदूर इंटर कॉलेज अतराड़ा को दिया। प्रत्येक वर्ग में पांच-पांच सांत्वना पुरस्कार दिए गए। मुख्य अतिथि जिला विकास अधिक...