मेरठ, मई 17 -- एनएएस इंटर कालेज मेरठ के पंडित गंगादान शर्मा सभागार में मेधावी छात्र सम्मान व वार्षिक पत्रिका सुगंधा के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ राजेश कुमार रहे। प्रबंधक राजेंद्र शर्मा और पूर्व प्रबंधक अमित शर्मा ने विद्यालय के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने के अपने संकल्प को दोहराया। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पत्रिका का संक्षिप्त परिचय सुगंधा के प्रधान संपादक विजेंद्र कुमार ध्यानी ने प्रस्तुत किया। आदित्य तोमर व नमन शर्मा,आदर्श यादव व रुद्रप्रताप सिंह को सफलतापूर्वक प्रतिभाग के लिए सम्मानित किया गया। खेल में उज्ज्वल सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ...