मेरठ, जुलाई 6 -- एनएएस इंटर कॉलेज मेरठ में वन महोत्सव के अंतर्गत पौधरोपण का कार्य संपन्न हुआ। पर्यावरण पर केंद्रित एक संक्षिप्त संगोष्ठी का भी आयोजन पंडित गंगादान शर्मा सभागार में हुआ। संगोष्ठी में विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने सभागार में उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व को रेखांकित किया। पूर्व प्रबंधक पंकज शर्मा ने छात्रों को छोटे-छोटे प्रयासों के द्वारा अधिक से अधिक पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पर्यावरण बचेगा, तभी हम सब बेहतर जीवन जी पाएंगे। पूर्व प्रबंधक अमित शर्मा ने पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला और विद्यालय के परिवेश को बेहतर बनाने के लिए अपने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार ध्यानी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन मे...