गुमला, मई 18 -- सिसई, प्रतिनिधि। जिले के सिसई प्रखंड के नागफेनी, सुपाली और मुरगू गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार सुबह नागफेनी पुल के समीप दोनों ओर बांस की बैरिकेडिंग लगाकर दो घंटे तक नेशनल हाईवे-43 को जाम रखा। ग्रामीण सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित थे और वे मुरगू मोड़ के पास सड़क पार करने के लिए क्रॉसिंग निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को हाईवे पार करने में खासा खतरा बना रहता है। उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने का अनुरोध किया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आज जिला स्थापना दिव...