बरेली, फरवरी 16 -- एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस इज़्ज़तनगर मंडल कार्यकारणी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात करके अस्पताल से जुड़ी तमाम समस्याओं के संबंध में अवगत कराया। कई मांगों एवं शिकायतों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। रेलवे मेंस कांग्रेस इज्जतनगर के मंडल मंत्री रजनीश तिवारी ने बताया, पूर्वोत्तर रेलवे के मरीजों की प्रमुख समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया। स्टाफ़ नर्सो की कमी को दूर करने। दवा पूर्ति के लिए तीन काउंटर बनाने। मरीजों को नाश्ता एवम भोजन की उचित सुविधा मिले। कर्मचारियों का प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य परीक्षण हो। चिकित्सालय में एमआरआई, सीटी स्कैन, अल्टासाउंड जैसी बुनियादी बेहतर सुविधाओं की मांगें रखीं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मांगों एवं शिकायतों को अतिशीघ्र निस्तारित कराने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने के समय र...