काशीपुर, अक्टूबर 7 -- काशीपुर। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के द्वारा रेलवे चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तीन अलग-अलग स्टेशनों पर जांच शिविर लगाने की मांग की है। मंगलवार को एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वाराशाखा मंत्री सुमित कुमार के नेतृत्व में रेलवे के चिकित्साधिकारी को ज्ञापन दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि रामनगर, बाजपुर और रोशनपुर रेलवे स्टेशन पर विभाग के द्वारा कोई भी स्वास्थ्य सुविधा नहीं दी गई है। जिसके चलते वहां तैनात कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आने पर प्राइवेट अस्पतालों की मदद लेनी पड़ती है। उन्होंने रामनगर, बाजपुर और रोशनपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग चिकित्साधिकारी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...