काशीपुर, नवम्बर 30 -- काशीपुर। एनई रेलवे मेंस कांग्रेस द्वारा रेल कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 110 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। रविवार को यूनियन के शाखाध्यक्ष नरेश कुमार की अध्यक्षता में तथा शाखा मंत्री सुमित कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने रेलवे कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों के ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी आदि जांच की। आवश्यकतानुसार दवाइयों का वितरण भी किया गया। कैंप में 52 कमचारियों की ईसीजी जांच की गई। यहां यूनियन संयुक्त मंत्री राहुल जैन, संगठन मंत्री कुमार शानू, उपाध्यक्ष नितिन कुमार, अजीत कुमार, अवधेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...