बरेली, दिसम्बर 29 -- एनई रेलवे मजदूर यूनियन का 65वां वार्षिक अधिवेशन रविवार को इज्जतनगर में हुआ। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के नेतृत्व में मजदूर यूनियन का महामंत्री बसंत चतुर्वेदी निर्विरोध चुना गया। अधिवेशन एआईआरएफ के द्वारा नामित आब्जर्वर एलएन पाठक की देखरेख में संपन्न हुआ। केएल गुप्ता को केंद्रीय अध्यक्ष और वीएन सिंह को केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। अधिवेशन में कर्मचारियों के हित में प्रस्ताव पारित किये गए। जिसमें मुख्य रूप से 8वां वेतन आयोग में मल्टिप्ल फैक्टर, कर्मचारियों की रि-स्ट्रॅक्चरिंग, ग्रेड पे 1800 के 30 प्रतिशत पदों को ग्रेड पे 1900 में अपग्रेड किये जाने, पदों के सरेंडर व निजीकरण का विरोध, रिस्क और हार्डशिप भत्ता के लिए गठित कमेटी की सिफारिशों को शीघ्र लागू करने व अन्य ...