गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक उदय बोरवणकर से मुलाकात की। इस दौरान गोरखपुर में नए रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में यात्री सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा कनेक्टिविटी को बेहतर करने के विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया। सांसद ने कहा कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन पूर्वांचल की जीवन रेखा है। यहां की सुविधाओं का सीधा संबंध लाखों यात्रियों से है। उन्होंने स्टेशन परिसर में आधुनिक यात्री सुविधाओं, बेहतर वेटिंग एरिया, स्वच्छता व्यवस्था और डिजिटल सूचना प्रणाली को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर जोर दिया। महाप्रबंधक ने भरोसा दिलाया कि गोरखपुर रेलवे स्टेशन को देश के अग्रणी स्टेशनों में शामिल करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रह...