श्रीनगर, दिसम्बर 17 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों के दल ने आईआईटी बॉम्बे के एंटरप्रेन्योरशिप सेल द्वारा आयोजित नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप चैलेंज (एनईसी) में चौथा स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उपलब्धि के उपरांत दल ने बुधवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने छात्र दल को इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए विद्यार्थियों की मेहनत, नवोन्मेषी सोच और उद्यमशीलता क्षमता की सराहना की। कहा कि ऐसी उपलब्धियां विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ विश्वविद्यालय में नवाचार एवं उद्यमशीलता की संस्कृति को भी सशक्त करती हैं। गढ़वाल विवि के मुख्य छात्र सलाहकार प्रो. एमएम सेमवाल ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन, स...