गया, मार्च 9 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अभिमुखीकरण और संवेदीकरण विषय पर आयोजित आठ-दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। जियोलॉजी विभाग और जियोग्राफी विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में देश भर के उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) से करीब 100 शिक्षक और शोधकर्ता शामिल हुए हैं। आईआईटी पटना के निदेशक प्रो. टी.एन. सिंह ने पारंपरिक शिक्षा को आधुनिक तकनीक के साथ मिश्रित करने के महत्व और समकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत की ऐतिहासिक शिक्षा प्रणाली को अनुकूलित करने की आवश्यकता पर बल दिया। लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रो. ध्रुव सेन सिंह ने इस बात पर ध्यान केंद्रित किया कि एनईपी 2020 सामाजिक विकास को कैसे सुविधाजनक बनाता है। आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के प्रबोध पांडेय ने उच्च...