रांची, नवम्बर 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप नए परीक्षा विनियम का प्रारूप तैयार करने के उद्देश्य से एक समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय परीक्षा बोर्ड की बीते 10 नवंबर को हुई बैठक में कुलपति की अध्यक्षता में इस समिति गठन की अनुशंसा की गई। अधिसूचना के अनुसार इस पांच सदस्यीय समिति में डॉ बंदना कुमारी (अध्यक्ष) स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग, डॉ राज कुमार (सदस्य) स्नातकोत्तर भौतिकी, डॉ दीपाली (सदस्य) स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, डॉ दीपक शर्मा (सदस्य), कॉमर्स गोस्सनर कॉलेज और डॉ तारकेश्वर कुमार (सदस्य) जूलॉजी विभाग पीपीके कॉलेज बुंडू शामिल हैं। साथ ही, शिक्षकेत्तर कर्मी डीबी टंडन को शामिल किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इच्छुक शिक्षक अपने सुझाव लिखित रूप में को भेज सकते हैं। त...